हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आज कर सकता है डेट की घोषणा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की बाट देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीईटी एग्जाम की डेट फाइनल हो चुकी है। सीएम नायब सैनी एग्जाम कराने को मंजूरी दे चुके है। संभावना जताई जा रही है कि 26-27 जुलाई सीईटी एग्जाम कराया जा सकता है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आज एग्जाम डेट की घोषणा कर सकता है।

गौरतलब है कि ग्रुप-सी के लिए होने वाले इस सीईटी के लिए 13.47 लाख युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। सीईटी के लिए करीब 1350 सेंटर बनाए गए हैं, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट नहीं होने पर 334 एग्जाम सेंटरों घटा दिए हैं।

4 सत्रों में होगी परीक्षा, हर जिले में दो-दो नोडल अफसर किए जाएंगे नियुक्त

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ये एग्जाम 2 दिन में 4 सत्रों में यह परीक्षा लेगा। एक सत्र में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थी एक समय में एग्जाम दे सकेंगे। ऐसे में 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त होंगे।

परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार सुरक्षा कर्मी किए जाएंगे तैनात

सीईटी में सिक्योरिटी के लिए करीब 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे अलग होगा। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें ले रहे हैं।

यह भी पढ़े : कुरुक्षेत्र में थाने के बाहर सब इंस्पेक्टर की धुनाई