अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे सीएम नायब सैनी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक 1 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे सिविल सचिवालय होगी। बैठक में सीएम सैनी अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। संभव है कि प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी में ग्रुप ए और बी वर्ग में 27% रिजर्वेशन पर सीएम सैनी फैसला लें।

दरअसल, हाल ही में दक्ष प्रजापति की जयंती पर स्टेट लेवल समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम से मांग रखी थी कि ओबीसी के लिए सरकार ये फैसला ले।

ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज