92.49 फीसदी बच्चे हुए पास
Haryana Board 10th Result (आज समाज) भिवानी: हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्राइवेट स्कूलों का परिणाम सरकारी स्कूलों से बेहतर रहा है। सरकारी स्कूलों में 89.30 फीसदी बच्चे पास हुए। वहीं प्राइवेट स्कूलों में 96.28 फीसदी बच्चे पास हुए है। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में ओवरआॅल 92.49% बच्चे पास हुए हैं।

लड़कों से ज्यादा लड़कियां हुई पास

बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सेकेंडरी की रेगुलर परीक्षा में कुल 2,71,499 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,51,110 पास और 5737 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (एफ) रहा। यानी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठना होगा। इस परीक्षा में 1,29,249 छात्राएं बैठीं, जिनमें से 1,21,566 पास हुर्इं। इनका पास प्रतिशत 94.06 रहा। जबकि, 1,42,250 छात्रों ने यह एग्जाम दिया था, जिनमें से 1,29,544 पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 91.07 रहा। इस प्रकार छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 2.99 फीसदी ज्यादा रहा।

रेवाड़ी पहले स्थान पर, नूंह सबसे फिसड्डी

रिजल्ट में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, नूंह सबसे फिसड्डी रहा। भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मनीष नागपाल ने यह जानकारी दी। इस बार स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08% रहा। 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने एग्जाम दिया था।

बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां विद्यार्थी की जानकारी डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। वहीं, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सीईटी का फर्जी विज्ञापन वायरल करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार