आज समाज, नई दिल्ली: Hania Aamir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कंटेंट और सेलेब्स पर बैन लगा दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर सुर्खियों में आ गई। जब सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक बयान वायरल होने लगा। दावा किया गया कि हानिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया ब्लॉक हटाने की गुज़ारिश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। लेकिन अब हानिया ने इस वायरल पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मेरे नाम से मनगढ़ंत बयान फैलाया गया है
मुताबिक, हानिया आमिर ने इन वायरल दावों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा: “हाल ही में मेरे नाम से एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मैं साफ कर दूं कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मेरे नाम से फैलाया जा रहा यह पोस्ट पूरी तरह मनगढ़ंत और भ्रामक है। यह बयान न सिर्फ मेरे विचारों को गलत तरीके से पेश करता है, बल्कि मेरी सोच और पहचान के भी खिलाफ है।”
“इस दुखद हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। लेकिन ऐसे समय में भावनाएं हमें बहका सकती हैं। हमें याद रखना चाहिए कि कुछ चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसकी जनता का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं। बिना सबूत के पूरे समुदाय को दोष देना गलत है। यह केवल नफरत और बंटवारे को बढ़ावा देता है, जबकि ज़रूरत करुणा और न्याय की है।”
हमले के पीछे पाकिस्तानी आर्मी और आतंकी हैं, आम लोग नहीं
जिस पोस्ट की बात हो रही है, उसमें दावा किया गया था कि हानिया आमिर ने कहा: “सिर्फ कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की हरकतों की वजह से पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है। यहां तक कि सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं। मैं भारत के प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन करती हूं कि आम पाकिस्तानी नागरिकों को सजा न दी जाए। पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आर्मी और आतंकी हैं, आम लोग नहीं।”