(Gurugram News) गुरुग्राम। सेक्टर-102 स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी ने मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा मेंं कदम बढ़ाते हुए वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस सार्थक पहले के साथ अपने नए लायंस वर्ष का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम राज्यपाल दिवस समारोह का एक हिस्सा व क्लब के नए नेतृत्व में हरियाली और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में पहला कदम रहा।

लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी के नए अध्यक्ष लायन तरुण वाधवा ने अपनी उत्साही टीम के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत इस नेक पहल के साथ की, जो आज की पर्यावरणीय जरूरतों के साथ उनके मिशन को जोड़ती है। लायंस बिरादरी के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस दौरान लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लायन के.एस. ढाका, लायन डी.वी. तनेजा, लायन विजय बुद्धिराजा, लायन एच.एल. डांग, लायन भीम वासुदेव, लायन सुनील सिंगला, लायन श्रवण गुप्ता, लायन राजेश यादव, लायन सुधीर तनेजा, लायन हेमंत मोंगिया, लायन एन.के. आनंद, लायन अनिल वाधवा, लायन शैलेंद्र सिंह, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 लायन संदीप कुमार की मौजूदगी रही।

पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा

विद्यालय की ओर से सरोज वाधवा, प्रबंधक राजीव कुमार, राजीव कुमार, दीपिंदर कौर, निशी मोंगिया, सीमा गुप्ता, रेणु वर्मा, अरुणा बहल मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लायंस पब्लिक स्कूल के युवा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने नारे के साथ पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने वाली सुंदर डिजाइन की गई तख्तियां पकड़ी हुई थीं। उनकी प्रभावशाली मासूस आवाज और उम्मीद भरे संदेशों ने इस पहल में भावना भर दी।

यह भी पढ़े : Gurugram News : अवैध आरएमसी पर संयुक्त कार्रवाई, बिजली कनेक्शन तत्काल काटें : राव नरबीर सिंह