- जब जमीन ही अधिग्रहण नहीं थी तो मेट्रो निर्माण शुरू की तारीख क्यों रखी
- मेट्रो निर्माण के नाम पर भी भाजपा सरकार ने किया छलावा
(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर भारत मदान भाजपा सरकार से सवाल किया है कि गुडग़ांव की जनता से मेट्रो निर्माण की तारीख बीती मगर काम अब तक शुरू क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्रियों, नेताओं ने पुराने गुडग़ांव में मेट्रो के निर्माण को लेकर खूब ढोल पीटे, लेकिन यह सब जनता के साथ छलावा के अलावा कुछ नहीं था।
जिस मेट्रो के निर्माण का काम एक मई 2025 से शुरू होने की बात कही जा रही थी, उसके बारे में मई आधी से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कुछ अता-पता नहीं है। अब पता चल रहा है कि जहां से मेट्रो का रूट है, वहां पर जमीन तक नहीं खरीदी गई है। भारत मदान ने कहा कि पहले तो रेवाड़ी में रैली से प्रधानमंत्री की ओर से पुराने गुडग़ांव में मेट्रो के विस्तार को लेकर भाजपा सरकार ने, भाजपा के नेताओं ने वाहवाही लूटी।
चुनाव में जनता को मेट्रो का सपना दिखाया गया
चुनाव में जनता को मेट्रो का सपना दिखाया गया। फिर मुख्यमंत्री के स्तर पर पुराने गुडग़ांव में मेट्रो निर्माण को लेकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही गई। आखिर में एक मई 2025 से मेट्रो के निर्माण कार्य की शुरुआत करने की तारीख तय कर दी गई। भाजपा के मंत्री मेट्रो रूट का दौरा करके खबरों में मेट्रो का निर्माण कराने के लिए वाहवाही लूटते रहे। अब जाकर पता चल रहा है कि मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन तक नहीं है।
भारत मदान ने कहा कि गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड को मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन की जरूरत है। पुराने गुडग़ांव के मेट्रो रूट पर 14 मेट्रो स्टेशन बनाने की बात सरकार ने कही है। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से अब जमीन मांगी है।
मेट्रो स्टेशनों के लिए जमीन तक अधिग्रहण नहीं होना हास्यास्पद
हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी के जिला मीडिया कॉर्डिनेटर भारत मदान ने कहा क िसरकार ने मेट्रो के निर्माण कार्य शुरू करने की तारीख तो एक मई 2025 रखी थी, लेकिन मेट्रो स्टेशनों के लिए जमीन तक अधिग्रहण नहीं होना हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि मई बीतने को है, लेकिन सरकार का कोई मंत्री, भाजपा का कोई नेता अब मेट्रो का नाम नहीं ले रहा। सभी को इस बात का पता है कि मेट्रो निर्माण के लिए भाजपा की ओर से झूठा दावा और वादा जनता से किया गया। जब एक मई की तारीख तय की थी तो एक मई को काम शुरू हो जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम व फरीदाबाद में आउटरीच कार्यक्रम में पीएनबी को मिली 110 करोड़ की लीड्स