• शिक्षिका, समाजसेवी और मिसेज हरियाणा रह चुकीं रितु कटारिया बनीं समाज की प्रेरणा

(Gurugram News) गुरुग्राम। सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस सभागार में आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम में समाजसेवी रितु कटारिया को उनके शिक्षा, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन माय होम इंडिया और वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

रितु कटारिया गुरुग्राम में एक सम्मानित शिक्षिका और समाजसेवी के रूप में सक्रिय हैं। वे शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरुक करने, बेटियों को सशक्त बनाने और सामाजिक कार्यों में निरंतर भागीदारी के लिए जानी जाती हैं। वे वर्ष 2018 में मिसेज हरियाणा चुनीं जा चुकी हैं। अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व और सेवा-भाव के चलते महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।

रितु कटारिया के जज्बे को नमन किया

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने रितु कटारिया के कार्यों की सराहना की और उनके जज्बे को नमन किया। रितु कटारिया का यह सम्मान उन मूल्यों को सजीव करता है, जिनके लिए हूल क्रांति लड़ी गई थी-स्वाभिमान, सेवा, और सामाजिक चेतना।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संचालक पवन जिंदल, गुरुग्राम की महापौर राज रानी मल्होत्रा, हरियाणा डेयरी बोर्ड चेयरमैन रामअवतार गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील देवधर, कार्यक्रम संयोजक रविंद्र सिंह, सह-संयोजक डॉ. नवनीत गोयल, कवि राजपाल सिंह सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Gurugram News : शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन