• एसपीआर रोड के सेक्टर-69 क्षेत्र की कूड़े की समस्या के त्वरित समाधान का दावा

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम ने एसपीआर रोड के सेक्टर-69 क्षेत्र में कूड़े को लेकर मिली शिकायत पर निगम प्रशासन ने तेज गति से कार्रवाई की है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित इस समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कूड़े के उठान की व्यवस्था सुनिश्चित की। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्र में एक अस्थायी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट बनाया हुआ है, जहां प्रतिदिन एकत्र होने वाले कचरे को उसी दिन उठाकर बंधवाड़ी डंपिंग साइट पर भेजा जाता है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि नागरिकों में विश्वास भी बढ़ाती है।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : लायंस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत