• गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के आरोपियों की पुलिस ने की पहचान

(Gurugram News) गुरुग्राम। बॉलीवुड एवं हरियाणवीं पॉप सिंगर राहुल फाजिलपुरिया सोमवार रात फायरिंग करने वालों की पहचान हो गई है। राहुल पर हमले से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पंच गाड़ी में सवार बदमाश राहुल की थार गाड़ी का पीछा करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल फाजिलपुरिया पर रैकी करके ही हमला किया गया है।

पुलिस ने राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वालों की पहचान हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना स्थल पर गोली लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने राहुल की गाड़ी की जाली को सबूत के तौर पर ले लिया है। संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2 टीमें बनाई हैं जिसमें क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया है। बताया जा रहा है कि राहुल फाजिलपुरिया को लॉरेंस गैंग की धमकी मिली थी।

तब राहुल की सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। तीन माह पहले ही राहुल से पुलिस सुरक्षा वापस ले ली गई। सोमवार को राहुल पर हमला सिद्धू मूसेवाला के पैटर्न पर किया गया है। इस हमले को लॉरेंस गैंस से भी जोडक़र देखा जा रहा है। बता दें कि सोमवार रात राहुल फाजिलपुरिया पर पूरी प्लॉनिंग से सेक्टर-71 के पास हमला किया गया था। पंच और हैरियर गाड़ी से राहुल को घेरकर मारने की योजना थी। राहुल को इस हमले की भनक लग गई तभी वह अपने थार गाड़ी को तेजी से भगाकर ले गया और अपनी जान बचा ली।

Gurugram News : राष्ट्रीय कराटे शिविर में खिलाडिय़ों ने दिखाया अपना दम