• नाथूपुर गांव में अतिरिक्त निगमायुक्त का निरीक्षण दौरा

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के अंतर्गत गांव नाथूपुर कूड़ा प्रबंधन, जल निकासी व स्वच्छता की कमी से जूझ रहा है। लोग परेशान हैं। काफी समय से लोगों की इस समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। यह समस्याएं बुधवार को लोगों ने नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद के समक्ष रखीं। वे नाथूपुर गांव का दौरा करके समस्याएं देखने पहुंचे थे।

उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, जनसुविधाओं और समस्याओं का जायजा लिया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला तथा एनजीओ साहस की टीम भी उनके साथ उपस्थित रही।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गांव के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था को देखा।

सीधा संवाद कर समस्याएं सुनीं

स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। विशेष रूप से कूड़ा प्रबंधन, जल निकासी और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और जन सहयोग से स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम अधिकारियों की सक्रियता यह दर्शाती है कि शहर के विकास के साथ-साथ ग्रामीण और परिधीय क्षेत्रों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर समस्याओं का सीधा संज्ञान लेना एक लोकतांत्रिक प्रशासन की पहचान है। इस प्रकार निरंतर निगरानी और जनभागीदारी के ज़रिए ही ‘स्वच्छ गुरुग्राम’ का सपना साकार होगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल की चेतन्य ने मिले 98 प्रतिशत सर्वाधिक अंक