• बोले, भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
  • उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने प्री-मॉनसून तैयारियों को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

(Gurugram News) गुरुग्राम। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि निगम में जहां कहीं भी सफाई का काम करवाया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए से लिखित सहमति ली जाए। उसके बाद ही संबंधित ठेकेदार को भुगतान किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर निगम गुरुग्राम ने वर्ष 2014 से अभी तक स्टॉर्म वॉटर ड्रेन की सफाई पर कितना पैसा खर्च किया। इसकी विस्तृत रिपार्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह निरंतर अधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने बैठक में निगम अधिकारियों से स्टॉर्म वाटर ड्रेन व वार्डों के भीतर सीवरेज सिस्टम की सफाई, निगम एरिया में स्थापित एसटीपी की कार्यकुशलता व जोन अनुवार सफाई व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट ली।

गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी

इसके बाद उन्होंने कहा कि 15 जून से पहले सभी ड्रेनों और सीवरेज लाइनों की सफाई पूरी कर ली जाए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। राव नरबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि सफाई कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लोगों को साफ-सुथरा और जलभराव रहित वातावरण देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

राव ने कहा कि जलभराव वाले पॉइंट्स पर जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए व पार्षद के साथ जरूर सांझा की जाए, ताकि आपात स्थिति में वे उनसे सीधे संर्पक कर सके। राव ने निगम की इंजिनयरिंग विंग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निगम के समूचे क्षेत्र में सीवर के ढक्कन जलनिकासी के निर्धारित स्तर पर लगे हों।

निगम अधिकारी मशीनों की संख्या व उनका रूट प्लान उनके कार्यालय के साथ शेयर करे

समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री ने नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर में स्वीपिंग मशीन व सुपर सकर मशीनों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम अधिकारी मशीनों की संख्या व उनका रूट प्लान उनके कार्यालय के साथ शेयर करे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं व संबंधित क्षेत्र की आरडब्ल्यूए से इसकी जांच कराएंगे।

बैठक में निगम अधिकारियों ने 404 रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस संबंध में टेंडर की प्रक्रिया जारी है। 10 जून से पहले सभी स्थानों पे सफाई कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। सफाई कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एक जेई को 15 रेन वाटर हार्वेस्टिंग साइट्स की जिम्मेदारी दी गयी है।

पर्यावरण मंत्री ने बैठक में कहा कि नगर निगम गुरुग्राम तथा मानेसर में जो पब्लिक टॉयलेट्स बनाए गए हैं। वे इस्तेमाल में ना होने व सफाई व्यवस्था ठीक ना होने के चलते काफी खराब स्थिति में हैं। राव ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे की इस तरह बर्बादी किसी भी रूप में स्वीकार्य नही है। उन्होंने इस पूरे कार्य की जांच के निर्देश देते हुए कहा कि निगम अधिकारी जगह चिन्हित कर इसके रखरखाव के लिए प्राइवेट फम्र्स को आमंत्रित करें ताकि आमजन को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें : Jind News : प्रापर्टी डीलर हत्याकांड मामले में 8 पर केस दर्ज