• डीसी ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
  • जागरुकता के लिए करवाई जाएगी योग मैराथन

(Gurugram News) गुरुग्राम। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजन से संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक से पूर्व प्रदेश स्तरीय दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डीसी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

आयोजन को एक उत्सव का स्वरूप देकर इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए

उन्होंने कहा कि आयोजन को एक उत्सव का स्वरूप देकर इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। डीसी अजय कुमार ने जिले में योग दिवस की व्यापक तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र, एनसीसी/एनएसएस इकाइयां, स्वयंसेवी संगठन तथा जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि 21 जून को सुबह सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों, ब्लॉकों व पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। डीसी के मुताबिक निदेशालय आयुष विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है।

बैठक में हरेरा की सचिव अनु श्योकंद, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजू बांगड़, एसीयूटी अंकिता सिंघानिया, डीईओ इंदु बोकन, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, एडीआईओ नवीन अहलावत, डॉ. मोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कर रही है लगातार काम : डीएसपी अमित