- आयुध डिपो क्षेत्र के 300 मीटर दायरे में लगी यह आग
- आसपास के कई शोरूम को आग ने अपनी चपेट में लिया
(Gurugram News) गुरुग्राम। ओल्ड दिल्ली रोड पर सोमवार की देर रात कटारिया चौक स्थित मार्केट भीषण आग लग गई। आयुध डिपो क्षेत्र के 300 मीटर दायरे में इस फर्नीचर मार्केट में आग से दमकल विभाग ओर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। आग बुझाने की लिए कई गाडिय़ां और दमकल विभाग का स्टाफ जुटा रहा।
गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक के पास फर्नीचर मार्केट है। इस मार्केट में सोमवार की देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व बचाव कार्य दल मौके पर पहुंचा। तब तक फर्नीचर मार्केट को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। फर्नीचर मार्केट जलकर खाक हो रही थी।
जिला के सभी दमकल केंद्रों से करीबन 40 गाडिय़ां मौके पर पहुंची
आयुध डिपो के 300 मीटर क्षेत्र के अंदर लगी इस आग को जल्द से जल्द बुझाना भी जरूरी था। जिला के सभी दमकल केंद्रों से करीबन 40 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आग बढ़ती जा रही थी और दमकल विभाग आग बुझाने के प्रयास में जुटा हुआ था।
काफी दूर तक फैली फर्नीचर मार्केट में आग फैलती ही जा रही थी। नजर आ रही थी। काफी मशक्कत के बाद देर रात को आग पर दमकल विभाग ने काबू पाया। दमकल विभाग के एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक शोरूम में ही ज्यादा नुकसान हुआ है, बाकी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण अभी भी नहीं पता लग पाया है।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : कारोबारी से चार बदमाशों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी