• हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी थीम पर लगाए गए पौधे

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चन्द्र शेखर के मार्गदर्शन और हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार हुआ।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रजत वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एसजीटी यूनिवर्सिटी पटौदी, सोहना कोर्ट परिसर, एमकेएफ बाल कल्याण संस्थान और जिला जेल भोंडसी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान करीब 200 पौधे लगाए गए। इस वर्ष की थीम हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी रही, जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने को लेकर जन-जागरुकता बढ़ाने पर बल दिया गया।

प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग, अधिक से अधिक वृक्षारोपण, जल और ऊर्जा की बचत जैसे प्रयास करें

रजत वर्मा ने पर्यावरण की वर्तमान स्थिति, वनों की अंधाधुंध कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण और जल संकट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

उन्होंने अपील की कि सभी लोग दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव जैसे प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग, अधिक से अधिक वृक्षारोपण, जल और ऊर्जा की बचत जैसे प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का छोटा सा प्रयास, पर्यावरण को बचाने की दिशा में बड़ा कदम बन सकता है।

यह भी पढ़े : Gurugram News : समाधान शिविरों में शिकायतों के निवारण की सीटीएम रविन्द्र कुमार ने समीक्षा की