(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर वासियों की सुविधा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंपों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को सेक्टर-56 स्थित केन्द्रीय विहार एवं सेक्टर-54 स्थित सनसिटी में विशेष कैंप लगाए गए। इन कैंपों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर डाटा सुधार करवाया और प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान भी किया।

केन्द्रीय विहार, सेक्टर-56 में आयोजित कैंप में कुल 78 नागरिकों ने भाग लिया। इनमें से 27 नागरिकों ने अपनी प्रॉपर्टी संबंधित डाटा में सुधार हेतु आपत्तियां दर्ज कराई, जबकि 51 लोगों ने सूचना प्राप्त कर मार्गदर्शन लिया। इस कैंप की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि 7 प्रॉपर्टी मालिकों ने अपनी संपत्ति की जानकारी को स्वयं प्रमाणित किया। इसके अतिरिक्त, मौके पर ही नागरिकों द्वारा कुल 1,01,008 रुपए की राशि प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा कराई गई।

सनसिटी में भी दिखा नागरिकों का सहयोग

सेक्टर-54 स्थित सनसिटी में आयोजित कैंप में 45 नागरिक उपस्थित हुए। इनमें से 17 नागरिकों ने अपने प्रॉपर्टी डाटा में सुधार कराया, जबकि 28 ने जानकारी प्राप्त की। इस कैंप में भी 2 नागरिकों ने सेल्फ-सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया। इस दौरान कुल 1,11,408 रुपए की प्रॉपर्टी टैक्स राशि जमा की गई। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नागरिकों की भागीदारी और सहयोग से ही यह प्रयास सफल हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे और नागरिकों को कर अदायगी की प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस प्रकार के कैंप नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। नगर निगम की ओर से यह अभियान भविष्य में भी विभिन्न सेक्टरों और रिहायशी कॉलोनियों में जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने प्रॉपर्टी डाटा को दुरुस्त कर सकें और समय पर टैक्स जमा कर गुरुग्राम के विकास में सहयोग कर सकें।

यह भी पढ़े : Gurugram News : लूट की फिराक में खड़े तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में काबू