(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के तत्वावधान में सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत दो विद्यालयों में विशेष जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और समुदाय को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना रहा।

रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल सेक्टर-69 में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड-18 पार्षद प्रतिनिधि मुकेश जैलदार, सीडी इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक एवं चेयरपर्सन डॉ. यशपाल यादव व रेखा यादव, कलर कोड फाउंडेशन की अध्यक्षा स्वाति सिंह, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, नगर निगम के जेई राउल खान एवं सफाई निरीक्षक गौरव ने शिरकत की।

गंदगी से उत्पन्न बीमारियों को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया

कार्यक्रम की शुरुआत राम कला सदन संस्था के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें स्वच्छता के महत्व और गंदगी से उत्पन्न बीमारियों को प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया। संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने बच्चों को दो कूड़ेदानों के प्रयोग की जानकारी दी तथा गीले कचरे और सूखे कचरे के पृथक्करण की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रवीन यादव, चेयरपर्सन रीना यादव, प्रिंसिपल कल्पना राघव, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा नगर निगम की स्वच्छता टीम का विशेष योगदान रहा।

इसी श्रृंखला में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-31 में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी एवं कलर कोड फाउंडेशन की अध्यक्षा स्वाति सिंह उपस्थित रहीं। राम कला सदन संस्था के बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाया। ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की सफलता में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका मेहता, कॉर्डिनेटर उपासना ग्रोवर, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़े : Gurugram News : सेक्टर-56 व 54 में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप नागरिकों ने दिखाई सक्रियता