• कब्जा से 1 गोल्ड की चेन, 1 जोड़ी सोने की बालियां, 1 जोड़ी गोल्ड ब्रेसलेट, 4 सिल्वर-ट्रे, 20 सिल्वर कॉइन, 10 सिल्वर बिहस्कट व 1 जोड़ी सिल्वर एंकलेट बरामद

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला के गांव राजनगर में एक मकान से ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि महिला के पास से चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद की गई है।पुलिस के अनुसार 13 अप्रैल 2025 को एक महिला द्वारा थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में कहा कि 12 अप्रैल 2025 को ताजनगर गांव जिला गुरुग्राम में स्थित उसके मकान से किसी अज्ञात द्वारा आभूषण चोरी कर ली गई है।

इस शिकायत पर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। उप-निरीक्षक मनोज कुमार अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में 1 महिला आरोपी को गुरुग्राम काबू किया है। आरोपी महिला की पहचान गीता निवासी गांव बनियानी जिला रोहतक वर्तमान किरायेदार सहसी मोहल्ला, खोखरा कोट, जिला रोहतक के रूप में हुई। आरोपी महिला के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि उसके खिलाफ चोरी के 7 केस जिला रोहतक व 2 केस गुरुग्राम में दर्ज है।पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला के कब्जा से 1 गोल्ड की चेन, 1 जोड़ी सोने की बालियां, 1 जोड़ी गोल्ड ब्रेसलेट, 4 सिल्वर-ट्रे, 20 सिल्वर कॉइन, 10 सिल्वर बिस्कीट व 1 जोड़ी सिल्वर एंकलेट बरामद किए गए है।

Rewari News : मदर्स-डे पर माताओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को किया मुग्ध