विशेषज्ञों ने बताया आगे कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : इस कारोबारी सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीते सप्ताह जहां यह जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं सोमवार व मंगलवार को इसमें गिरावट देखने को मिली। दोनों दिन सेंसेक्स दो सौ से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

लेकिन बुधवार को शेयर बाजार ने गिरावट का क्रम तोड़ते हुए कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 410 अंक की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 81,596.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 835.2 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,021.64 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 पर आ गया।

एशियाई बाजारों की वजह से आई मजबूती

बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान ब्लू-चिप कंपनियों जैसे एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में अधिक खरीदारी दिखी। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के कारण तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, नेस्ले, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और आईटीसी पिछड़ गए।

यूरोप के बाजारों में दिखी गिरावट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग लाभ में बंद हुए, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर बड़े बाजारों के मिले जुले परिणाम इस सप्ताह के बचे दो दिन भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। उनका कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली दिखाई दे। जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दे सकती है।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोना एक लाख के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी