22.75 लाख लाभार्थी बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिला

Punjab Hindi News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। आज प्रदेश के बुजुर्गों को घर बैठै अनेक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के चलते ही पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग नागरिकों की भलाई हेतु चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जून 2025 तक कुल 1347 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 22.75 लाख बुजुर्ग लाभार्थियों ने योजना का लाभ प्राप्त किया। डॉ. कौर ने आगे बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए पंजाब सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लिए 4100 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है।

हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्पष्ट है कि हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान हैं और उनकी पेंशन में कोई भी देरी या रुकावट हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि बुजुर्गों की पेंशन निर्धारित समय पर उनके खातों में जमा होनी चाहिए। पेंशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उसका पद कितना भी ऊंचा क्यों न हो। इस दौरान डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं बुजुर्गों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की बुनियादी रीढ़ हैं और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र व्यक्ति तक यह सुविधा बिना किसी रुकावट के पहुंचे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Chandigarh News : नशे पर पंजाब सरकार का एक और वार