Gori Nagori Dance (आज समाज) नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इतनी तेज़ कैसे डांस कर सकता है कि देखने वाले भी हैरान रह जाएँ? अगर नहीं, तो आपने गोरी नागोरी को डांस करते नहीं देखा। नागौर की इस प्रतिभाशाली बेटी ने अपने डांस और रागिनी से राजस्थान और हरियाणा दोनों में धूम मचा दी है। उनकी ज़बरदस्त एनर्जी की वजह से लोग उन्हें ‘हरियाणा की शकीरा’ भी कहते हैं।

डांस वीडियो वायरल

इन दिनों राजस्थान के अंता गाँव की गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी फुर्ती और जोश देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। उनके हर स्टेप इतने तेज़ हैं कि लोग कहते हैं कि इतनी तेज़ी से डांस करना नामुमकिन सा लगता है।

दर्शक कर रहे परफॉर्मेंस की तारीफ़

इस वीडियो में गोरी अंता गाँव के एक मेले में ‘मोरनी’ गाने पर डांस कर रही हैं। सलवार सूट पहने, सिर पर दुपट्टा डाले, उनकी एंट्री… जगमगाती रोशनी और हर कदम के साथ बढ़ती उनकी ऊर्जा देखने लायक है। दर्शक उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ़ करते नहीं थक रहे।

सलमान खान को भी कर दिया था हैरान

‘बिग बॉस’ में गोरी नागोरी के डांस ने सलमान खान को भी हैरान कर दिया था, जहाँ उन्होंने अपनी धमाकेदार एंट्री से सबका दिल जीत लिया था। अगर आपको भी यह गाना पसंद आया है, तो इसकी डिटेल्स भी ज़रूर जान लें। इस हिट गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है, जिसके बोल प्रह्लाद फागना ने लिखे हैं और संगीत आरके क्रू ने दिया है। इस गाने के ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो में भी गोरी नागोरी ने विवेक राघव के साथ शानदार डांस किया है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान