भगवंत सिंह मान नेआम लोगों की भलाई के लिए नई सोच और अभिनव विचारों के संवाहक बनने की वकालत
Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : सरकार का काम योजनाएं चलाना होता है लेकिन उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनका लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में गुड गवर्नेंस फेलोज की मुख्य भूमिका होती है। सीएम भगवंत सिंह मान ने वरिष्ठ पंजाब गुड गवर्नेंस फेलोज से अपील की कि वे राज्य सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभ आम जनता तक पहुंचाने में के लिए सेतु का कार्य करें। इस दौरान सीएम ने कहा कि इन्हें विभिन्न विभागों में सेवा देने के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इन्हें पंजाब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, नशा विरोधी मुहिम, आम आदमी क्लीनिक, स्कूल आॅफ एमिनेंस आदि प्रमुख योजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ये फेलोज समर्पित भावना और नवीन दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए प्रशासनिक परिणामों को बेहतर बनाएंगे तथा जनता से सीधे जुड़कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उन्हें जमीनी हकीकत से रूबरू होने और लोगों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने का आह्वान किया, ताकि योजनाएं सुचारू और निष्पक्ष रूप से लागू हो सकें।
जनता से संवाद स्थापित करें
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि फेलोज को जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की पूरी स्वतंत्रता होगी। उन्होंने कहा कि ये सभी फेलोज आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षित हैं और इनके पास जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक ज्ञान और विशेषज्ञता है। मान ने कहा कि वर्तमान समय नए विचारों और चिंतन का युग है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कई अरबों डॉलर के उद्योग केवल एक या दो व्यक्तियों के मूल्यवान विचारों से स्थापित हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बाढ़ से हुए नुकसान की सरकार करेगी भरपाई : बरिंदर कुमार