साल 2025 की पहली छमाही में तीन बार छूआ एक लाख का स्तर

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में साल 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई और यह तीन बार एक लाख रुपए के स्तर को छू चुका है। हालांकि यह भी सही है कि तीनों ही बार यह एक लाख का स्तर बरकरार नहीं रख पाया और कीमतें एक लाख रुपए से नीचे लुढ़क गई। अब एक बार फिर से यह एक लाख का स्तर छूने को तैयार है।

सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोना 2025 की दूसरी छमाही में एक लाख का स्तर आसानी से पार कर जाएगा और फिर यह बढ़त लंबे समय तक रहेगी। ताजा जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। वैश्विक हालातों के विपरीत, जून में घरेलू सोने की कीमतों में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह रुपये में 0.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट के कारण हुई।

ऊंची कीमतों से मांग पर पड़ा असर

मात्रा के लिहाज से, सोने के आयात में क्रमिक आधार पर गिरावट आई है। यह दशार्ता है कि ऊंची कीमतों के जवाब में मांग कमजोर हो रही है। मई में 2.5 अरब डॉलर के सोने का आयात दर्ज किया गया, जबकि पिछले महीने यह 3.1 अरब डॉलर था। मई में निवेश की मांग मजबूत रही।Ñ

अभी इतना है सोने का दाम

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की लगातार मांग के चलते इसके दाम लगातार फिर से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि जून में सोने ने इस साल तीसरी बार एक लाख रुपए का स्तर पार किया था लेकिन उसके बाद इसके दाम लगातार गिरे और यह फिर से 96 हजार तक पहुंच गया लेकिन इस सप्ताह इसके रेट फिर से लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया।

सोना 450 रुपये बढ़कर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।