दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी का दौर जारी

Gold-Silver Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक और घरेलू बाजार में मांग में लगातार मजबूती बनी रहने के चलते सोने और चांदी के दाम लगातार फिर से शिखर की तरफ अग्रसर हैं। यही कारण है कि इस सप्ताह लगातार दोनों धातुओं के मूल्य में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सरार्फा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 98,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

वहीं चांदी 2,040 रुपए बढ़कर 1,01,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुप्ए बढ़कर 98,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं, स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमतें 2,040 रुपए बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर 1,01,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गईं। एसोसिएशन ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझानों और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव ने भी स्थानीय कीमतों का समर्थन किया।

पिछले कुछ दिन में इस तरह बढ़े रेट

वैश्विक बाजार में मजबूत मांग के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोना 1,910 रुपये की तेजी के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 1,870 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को चांदी की कीमत 1,660 रुपये की उछाल के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछली बार इसका भाव 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

सोना दो बार छू चुका है लाख रुपए का स्तर

ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों में सोना दो बार एक लाख रुपए का स्तर छू चुका है। हालांकि दोनों बार ही ऐसा हुआ है कि सोना एक लाख रुपए का स्तर छूने के बाद कमजोर हुआ और दोबारा से इसके रेट 95 हजार रुपए से नीचे आ गए। अब तीसरी बार सोने के दाम एक लाख रुपए को छूने को तैयार हैं।