एक लाख सात हजार रुपए के करीब हुआ बंद, चांदी अपने पिछले स्तर पर रही स्थिर

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : शुक्रवार कोे एक बार फिर से सोने में तेजी देखने को मिली। जानकारों का कहना है कि सोने के दाम में यह तेजी खरीदारी के चलते आई। भारतीय सर्राफा बाजार की बात की जाए तो शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 900 रुपए की तेजी के साथ 1,06,970 रुपऐ प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। दूसरी तरफ स्वर्ण जानकारों का कहना है कि इस तेजी के पीछे फेडरल रिजर्व 16-17 सितंबर को होने वाली अपनी नीतिगत बैठक में ब्याज दर में कटौती का विकल्प चुन सकता है।

गुरुवार को आई थी गिरावट

अपने रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद गुरुवार को दोनों के भाव में गिरावट दिखाई दी। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत एक हजार रुपए प्रति 10 ग्राम कम होकर 1,06,070 रुपये रह गई। जबकि बुधवार को सोने ने अपना आॅल टाइम हाई लगाते हुए 1,07,070 रुपए प्रति दस ग्राम लगाया था। वहीं चांदी 500 रुपये गिरकर 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

बुधवार को सोने-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड

बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर था। पिछले सत्र में सफेद धातु 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार स्पाट

सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बड़े बदलाव के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी उठापटक रही। लेकिन अंत में यह ज्यादा ऊपर न जाकर लगभग स्पाट बंद हुआ। इससे पहले कल भी एक सम जहां शेयर बाजार करीब नौ सौ अंक ऊपर था वहीं अंत में मात्र 150 अंक के करीब की बढ़त के साथ बंद हुआ था।