दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,01,570 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी एक लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो हुई बंद

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम में तेजी का सिलसिला जारी है। यही कारण है कि गुरुवार को जहां सोना अपने पिछले स्तर से 300 रुपए ऊपर बंद हुआ वहीं चांद अपने ऑल टाइम हाई को छूती हुई एक लाख 20 हजार पर पहुंच गई। यदि राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 1,01,570 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

व्यापारियों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद, तथा टैरिफ संबंधी मौजूदा घटनाक्रमों के कारण कीमतों में तेजी आई है। पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,01,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को चांदी की कीमतें 1,20,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर स्थिर रहीं।

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट

एक तरफ जहां दोनों कीमती धातुओं में तेजी का दौर जारी है वहीं भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय सरकार पूरी कोशिश में है कि टैरिफ दरों का शेयर मार्केट पर ज्यादा असर न हो लेकिन जब से अमेरिका ने भारत पर ट्रैरिफ की 50 प्रतिशत दर लागू की है तभी से शेयर मार्केट लगातार गिर रही है। इसका असर है कि भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स दो दिन में 15 सौ से जयादा अंक टूट चुका है और इस दौरान भारतीय निवेशकों ने लाखों करोड़ रुपए गवां दिए हैं।

इस तरह रहा गुरुवार को मार्केट का हाल

शेयर मार्केट में मंगलवार के बाद गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 705.97 अंक यानी 0.87% की गिरावट के साथ 80,080.57 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 211.15 अंक यानी 0.85% गिरावट के साथ 24,500.90 अंक पर आ गया। दो दिन में सेंसेक्स में 1500 अंक से अधिक गिरावट आई है। इस गिरावट से निवेशकों को लाखों करोड़ रुपये की चपत लगी है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में 850 अंक की गिरावट आई थी। बुधवार को गणेश चुतुर्थी के कारण शेयर मार्केट बंद था।