दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1,60,800 रुपए प्रति किलो बिकी

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। जानकारों का कहना है कि यह तेजी देश में शादियों का सीजन शुरू होने के चलते दिखाई दी है। ज्ञात रहे कि भारत में आने वाली 14 दिसंबर तक शुभ मुहूर्त है। इसी के चलते देश में कुल 46 लाख शादियां होंगी। सोने के आभूषण भारत में शादियों में देना शुभ माना जाता है।

इससे उम्मीद जताई जा रही है कि 14 दिसंबर तक भारत के सर्राफा बाजार में सोने की मांग बनी रहेगी। जिससे इसके दाम में उछाल आना संभव है। कुछ जानकारों का तो यह भी कहना है कि सोना जल्द ही एक लाख 50 हजार के आंकड़े को छू सकता है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी काफी उछले। चांदी भी अपने पिछले स्तर से 5800 रुपए प्रति किलो ऊपर बंद हुई।

इस तरह रहे सोने-चांदी के दाम

दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। तीन दिन से जारी गिरावट के दौर पर विराम लगाते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमत 3,500 रुपए बढ़कर 1,28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी खरीदारी देखी गई। यह सफेद धातु 5,800 रुपये बढ़कर 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। व्यापारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ गई है।

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट

पिछले सप्ताह लगातार गुलजार रहने के बाद इस सप्ताह लगातार दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दी। हालांकि इस गिरावट का कोई ठोस कारण दिखाई नहीं दे रहा फिर भी जानकारों का कहना है कि भारतीय रुपया में डॉलर के मुकाबले बनी लगातार कमजोरी से शेयर बाजार में गिरावट हुई। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर क्लोजिंग हुई।

इस तरह रहा शेयर बाजार का हाल

मीडिया और आईटी शेयरों में बड़ी बिकवाली के साथ मंगलवार सेंसेक्स 313.70 (0.36%) अंक टूटकर 84,587.01 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान, यह 363.98 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 84,536.73 अंक पर बंद हुआ।दूसरी ओर, निफ्टी 93.91 (0.36%) अंक टूटकर 25,865.60 पर पहुंच गया। इस दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तीन फीसदी और ट्रेंट के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें : US-China Trade Deal : चीन के साथ हमारे रिश्ते बहुत मजबूत : ट्रंप