सोने की दाम 1910 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि के साथ 98,450 रुपए हुए

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की दाम में तेजी का सिलसिला बुधवार को न केवल जारी रहा बल्कि सोना एक बार फिर से लाख रुपए के स्तर को छूने के पास पहुंच गया। वहीं चांदी भी मजबूती के साथ 99,160 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैश्विक स्तर पर दोनों धातुओं में इसी तरह तेजी व मजबूत मांग रही तो दोनों जल्द एक लाख रुपए का स्तर पार कर सकती हैं।

बुधवार को दोनों में इतनी तेजी आई

वैश्विक बाजार में मजबूत मांग के बीच बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोना 1,910 रुपये की तेजी के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 1,870 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को चांदी की कीमत 1,660 रुपये की उछाल के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछली बार इसका भाव 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

विदेशी बाजार में भी आई तेजी

विदेशी बाजार में सोना हाजिर 21.79 डॉलर या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 3,311.76 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि ईरानी परमाणु सुविधाओं पर संभावित इस्राइली हमले की रिपोर्ट के बाद बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया। चैनवाला ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषणों पर व्यापारियों की कड़ी नजर रहेगी।

सोना दो बार छू चुका है लाख रुपए का स्तर

ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों में सोना दो बार एक लाख रुपए का स्तर छू चुका है। हालांकि दोनों बार ही ऐसा हुआ है कि सोना एक लाख रुपए का स्तर छूने के बाद कमजोर हुआ और दोबारा से इसके रेट 95 हजार रुपए से नीचे आ गए। अब तीसरी बार सोने के दाम एक लाख रुपए को छूने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, 7 की मौत