97,500 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंची सोने की कीमत
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार के साथ ही सोने के दाम में भी उठापटक लगातार जारी है। सोमवार को जहां सोने के दाम करीब 3500 रुपए कम हुए थे वहीं मंगलवार को एक बार फिर से इस कीमती धातू ने अपनी पहचान के अनुरूप मजबूती दर्ज की। मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के चलते तेजी दिखाई दी।
इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 950 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत वाले सोने की कीमत 3,400-3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 96,550 रुपये और 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। सोने में सोमवार को तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।
मंगलवार को इस तरह रही सोने की कीमत
मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 250 रुपये की गिरावट के साथ 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम था। बाजार विशेषज्ञों का कहना है, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में विराम के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने की कीमतों में फिर से उछाल आया है।
इधर बुरी तरह लुढ़का भारतीय शेयर बाजार
सोमवार को पहले कारोबारी दिन के दौरान भारतीय शेयर बाजार करीब तीन हजार अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह इस साल की सबसे बड़ी तेजी थी। सोमवार शाम हो ही बाजार के विशेषज्ञों ने यह कयासबाजी शुरू कर दी की आने वाले दिनों में शेयर मार्केट तेजी से 90 हजार की तरफ जाएगी। लेकिन हुआ इसके उलट। मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 1282 अंक (1.55%) गिरकर 81,148 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 346 अंक (1.39%) की गिरावट रही, ये 24,578 के स्तर पर बंद हुआ। जिससे शेयरधारकों को काफी ज्यादा चूना लग गया।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर गिरावट में रहे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट रही। इंफोसिस, पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर करीब 3.6% नीचे गिरकर बंद हुए। ऌउछ टेक और ळउर सहित कुल 5 शेयरों में करीब 3% की तेजी रही। वहीं, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा में मामूली तेजी रही।निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट रही। आॅटो, रियल्टी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी गिरे। वहीं, मीडिया बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में 1.5% की तेजी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें : Share Market Update : शेयर बाजार ने दिखाए दो दिन में दो रंग, जाने आगे की चाल