भारतीय सर्राफा बाजार में एक लाख 170 रुपए प्रति 10 ग्राम रही सोने की कीमत

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही दोनों कीमती धातुओं की कीमत में सुस्ती देखने को मिली। यह सुस्ती वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते आई बताई जा रही है। यही कारण है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना अपने पिछले भाव से दो सो रुपए सस्ता होकर एक लाख 170 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका जबकि चांदी अपने पिछले स्तर एक लाख 15 हजार रुपए पर बंद हुई।

वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत

वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में सोना 0.26 प्रतिशत गिरकर 3,363.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस मंदी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 1,00,170 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने इसकी पुष्टि की। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये गिरकर 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, चांदी की कीमतें 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी का कारण अमेरिकी फेडरल की ब्याज दरों में कटौती और भारतीय निवेशकों का सकारात्मक रूझान रहा। इसी तेजी के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 प्रतिशत उछलकर 81,635.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 492.21 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 81,799.06 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,967.75 पर आ गया।

यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बावजूद चढ़ा भारतीय शेयर बाजार

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी से ऊपर बंद हुए। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.89 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट 1.88 प्रतिशत और एसएंडपी 500 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।