भारतीय बाजार में सोना 96,850 रुपए प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिका

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : देश के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन भी सोने की कीमत में कमी आई। बुधवार को इस कीमती धातु में 659 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही भारतीय बाजार में सोना 96,850 रुपए प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिका। सोने की कीमतों में यह कमी वैश्विक बाजार में सोने की मांग में कमजोरी के चलते दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमतों में 950 रुपये की बढ़त देखने को मिली थी।

सोने की कीमतों का होगा सीपीआई पर असर

वैश्विक टैरिफ युद्ध और सोने की बढ़ती कीमतों का असर आने वाले महीनों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर भी होगा। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। उच्च सीपीआई , जिसे महंगाई से जोड़कर देखा जाता है, वह खाद्य कीमतों के स्थिर रहने के बावजूद भी ज्यादा रह सकता है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में खुदरा महंगाई अप्रैल में 3.16 प्रतिशत है, जो कि मार्च में 3.34 प्रतिशत थी। अप्रैल में सीपीआई बीते छह वर्षों में सबसे कम है, जिससे सब्जियों, दालों और फल, मांस और मछली की कीमतों में कमी आई है।

चांदी की कीमत 1,450 रुपए प्रति किलो हुई कम

बुधवार को चांदी की कीमतों में 1,450 रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। पिछले सत्र में यह 99,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बाजार विषेशज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते कर रही हैं, व्यापार तनावों में कमी आ रही है, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। चीन ने हाल ही में अमेरिका के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के सामानों पर 90 दिन के लिए शुल्क में कटौती करेंगे।