सोने की कीमत में 1200 जबकि चांदी के दाम में 2300 रुपए का उछाल

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमते लगातार बढ़ रहीं हैं। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि इन दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने के पीछे घरेलू मांग में वृद्धि और अंतरराष्टÑीय बाजार में तेजी मुख्य वजह है। जानकारों का कहना है कि भारत में शादियों का सीजन होने के कारण आने वाले दिनों में भी इन दोनों कीमती धातुओं की जबरदस्त मांग बनी रहेगी और इनकी कीमत में भी तेजी रहेगी। वहीं इनकी कीमत में तेजी के पीछे एक अन्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी मानी जा रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस तरह रहे दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सरार्फा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,200 की बढ़त के साथ 1,30,100 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,29,500 प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी की कीमतों में भी उछाल जारी रहा और यह 2,300 की बढ़त के साथ 1,63,100 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजार में चांदी हाजिर 1.71% बढ़कर $52.37 प्रति औंस पर रही। कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीदों से तेजी सीमित रही, लेकिन मौलिक संकेत बताते हैं कि सोने के लिए सबसे कम प्रतिरोध का रास्ता ऊपर की ओर है।

दो दिन की गिरावट के बाद झूम उठा शेयर बाजार

सोमवार और मंगलवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त तेजी दिखाई दी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1022.50 अंक या 1.21 प्रतिशत चढ़कर 85,609.51 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,057.18 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,644.19 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 320.50 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ। यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से केवल 10 अंक पीछे था। विशेषज्ञों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संभावित युद्धविराम को लेकर बढ़ती आशावादिता ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है। सीमित दायरे में कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे टूटकर 89.23 (अनंतिम) पर बंद हुआ।