भारतीय सर्राफा बाजार में कम हुई दोनों कीमती धातुओं की कीमत

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कमी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां सोना 500 रुपए सस्ता होकर 98,520 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका वहीं चांदी भी अपने पिछले स्तर से दो हजार रुपए प्रति किलो सस्ती होकर 1,12,000 रुपए प्रति किलो के मूल्य से बिकी। जानकारों का कहना है कि रुपए में मजबूती में मांग में कमी इन दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी के पीछे प्रमुख कारण रहा।

आपको बता दें कि बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचने के बाद गुरुवार को रुपए ने शानदार रिकवरी की और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे मजबूत होकर 87.58 पर बंद हुआ। इसी के चलते सोने और चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई।

अमेरिकी टैरिफ के दबाव में आया शेयर बाजार

एक तरफ जहां सोने और चांदी की कीमतों में गुुरुवार को कमी दर्ज की गई वहीं अमेरिकी टैरिफ दरों के चलते भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में काम करता नजर आया। अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.28 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 81,185.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 786.71 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 80,695.15 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 86.70 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ।

रूस से सामान आयात पर जुर्माना झेलने वाला भारत पहला देश बना

टैरिफ की इस घोषणा को भारत पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। इसने हाल के दिनों में जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं। यह जुमार्ना ऐसे समय लगाया गया है जब भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीदारी की है। भारत रूसी आयात के लिए जुमार्ना झेलने वाला पहला देश है।