दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,29,400 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 1,64,800 रुपए प्रति किलो बिकी
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले तीन दिन की जोरदार तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुआें के दाम में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। जानकारों ने इस गिरावट के पीछे फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों के बाद कमजोर वैश्विक रुख बताया है। विदेशी बाजार में सोना हाजिर 33.58 डॉलर या करीब एक प्रतिशत गिरकर 4,137.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि चांदी हाजिर 0.49 प्रतिशत गिरकर 52.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसी कारण भारतीय सर्राफा बाजार में भी इसकी कीमतों में कमी दर्ज की गई।
इस तरह रहे सोने और चांदी के दाम
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,500 रुपये की गिरावट के साथ 1,29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अधिकारियों ने संकेत दिया कि ताजा आर्थिक आंकड़ों के अभाव में ब्याज दरों में और कटौती में देरी हो सकती है। अखिल भारतीय सरार्फा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु का भाव 1,500 रुपए घटकर 1,28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। वहीं चांदी की कीमत भी 4,200 रुपये की गिरावट के साथ 1,64,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
पूरा सप्ताह हरे निशान पर रहा शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार से शुरू हुई तेजी का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहा। हालांकि गुरुवार को शेयर बाजार फ्लैट रहे लेकिन शुक्रवार को फिर से शेयर बाजार तेजी से बंद हुए। इस तरह से कई सप्ताह बाद ऐसा मौका आया है कि भारतीय शेयर बाजार पूरा सप्ताह ही तेजी के साथ बंद हुआ हो। शुक्रवार हो हालांकि शेयर बाजार में निराशाजनक माहौल रहा और पूरा दिन यह लाल निशान पर काम करता रहा। लेकिन बाजार बंद होने से कुछ देर पहले इसने रिक्वरी की और दिन का समय समाप्त होने के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
इतने अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत उछलकर 84,562.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ। निफ्टी ने लगातार पांचवे सत्र में अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शुरूआती 112 अंकों की गिरावट के बाद प्रभावशाली रूप से वापसी करते हुए 30 अंक बढ़कर 25,910 पर बंद हुआ। दो सप्ताह की गिरावट के बाद, निफ्टी ने 1.64 प्रतिशत की मजबूत साप्ताहिक बढ़त के साथ अपनी ऊपर की ओर वापसी की है और एनएसई नकद बाजार का कारोबार पिछले सत्र की तुलना में दो प्रतिशत बढ़ा।