580 रुपए बढ़कर सोना 97,030 प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम में सोमवार को तेजी देखी गई। यह तेजी घरेलू मांग के लगातार बढ़ने व वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के चलते दर्ज की गई हैं। दूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद सुलझने के बाद भी इनकी कीमतों को मजबूती मिली है। भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो सोवार को सोने के मूल्य में 580 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ते हुए 97,030 रुपए दर्ज की गई।
शुक्रवार को इतनी थी कीमतें
शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के भाव पर बंद हुआ था। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 580 रुपये बढ़कर 96,580 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। पिछले बाजार सत्र में यह 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार, सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन दबाव अब भी बना हुआ है। अप्रैल के लिए अमेरिका में पीपीआई और सीपीआई के कमजोर आंकड़े महंगाई घटने के संकेत देते हैं। इसके अलावा, चांदी भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एमसीएक्स में भी बढ़े दाम
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा का सबसे अधिक कारोबार वाला अनुबंध 1,182 रुपये या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 93,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 662 रुपये बढ़कर 95,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 39.05 डॉलर या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 3,241.82 डॉलर प्रति औंस हो गया।
जल्द एक लाख का आंकड़ा छू सकता है सोना
स्वर्ण कारोबारियों का कहना है कि ऊंची कीमतों के बावजूद भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं वैश्विक परिस्थितियां भी सोने के पक्ष में हैं और इसे मजबूत करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। यदि कुछ दिन मांग इसी तरह से बरकरार रही तो जल्द ही सोने की कीमत एक लाख रुपए के स्तर को दोबारा से छू सकती हैं।