सोना 900 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी एक हजार रुपए प्रति किलो टूटी
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम में नरमी दिखाई दी। यह नरमी पिछले पांच दिन की जबरदस्त तेजी के बाद दिखाई दी। जिसके चलते सोना अपने उच्चतम स्तर से 900 रुपए सस्ता होते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में 1,02,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमतों में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के बाद 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।
ज्ञात रहे कि दोनों ही कीमती धातुएं अपने उच्चतम स्तर से नीचे आई हैं। बीते पांच कारोबारी सत्र में सोने की कीमतें 5800 रुपए ऊपर चढ़ी थी। सोना शुक्रवार को 800 रुपये चढ़कर 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव पिछले सत्र में 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आॅल टाइम हाई पर था।
भारतीय शेयर बाजार में तेजी
वैश्विक अनिश्चित्ता और टैरिफ की चिंताओं को पीछे छोड़कर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी। सोमवार को हालांकि सुबह शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई लेकिन जलद ही खरीदारी तेजी से शुरू हुई और शेयर बाजार को मानो पंख लग गए। इसी के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.29 अंक या 0.93 प्रतिशत उछलकर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 26 शेयरों में तेजी रही। कारोबार के दौरान यह 778.26 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,636.05 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 221.75 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,585.05 पर आ गया।
शुक्रवार को तीन माह के निचले स्तर पर था बाजार
ज्ञात रहे कि बाजार में तीन महीने के निचले स्तर के बाद राहत भरी तेजी देखी गई। सकारात्मक वैश्विक संकेत और एफआईआई की वापसी ने धारणा को बल दिया। निवेशक इस सप्ताह होने वाले अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का सकारात्मक आकलन कर रहे हैं। इससे संभावना है कि भू-राजनीतिक तनाव में कमी आ सकती है। हालांकि निकट भविष्य में सतर्कता अभी भी बनी रह सकती है, लेकिन अमेरिकी व्यापार और विकास पर पड़ने वाले प्रभाव का अधिक निश्चित आकलन अभी पूरी तरह से नहीं किया गया है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, इटर्नल, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल और मारुति पिछड़ गए।