मां दुर्गा को हरसिंगार के फूल अर्पित करना माना गया है शुभ
Shardiya Navratri Upaay, (आज समाज), नई दिल्ली: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इन दिनों में मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करने से साधक की मनोकामना पूर्ण होती है। सुख-समृद्धि और धन संपदा में वृद्धि होती है। ऐसे में कुछ उपाय करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है।
इन्हीं उपायों में से एक है हरसिंगार के फूल। शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा को हरसिंगार के फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। जीवन के दुखों को दूर करने, कार्यों में सफलता प्राप्त, धन-दौलत में वृद्धि और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए हरसिंगार के फूलों व जड़ से जुड़े सरल उपाय आजमाए जा सकते हैं।
जीवन के दुख दूर करने का उपाय
सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें। इस दौरान 108 हरसिंगार के ताजे पुष्प और लाल चंदन भी साथ रखें। अब इन पर चंदन लगाकर ‘ओम एम ह्रीं कलीम चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का जाप करते हुए 108 फूलों को एक-एक करके माता को अर्पित करें। देवी के बीज मंत्र के साथ इस उपाय को करने से बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है और जातक की किस्मत भी पलट सकती है। अगर आप जीवन में समस्याओं और बाधाओं का सामना कर रहे हैं। नवरात्रि में इस उपाय को जरूर आजमाकर देखें। इससे जीवन के हर प्रकार के दुख से आपको छुटकारा मिल सकता है।
सफलता प्राप्त करने का उपाय
अगर आपके जरूरी काम बनते-बनते भी बिगड़ जाते हैं तो नवरात्रि में हर दिन एक उपाय जरूर आजमाएं। इसके लिए मां दुर्गा की पूजा करते समय उन्हें लगातार 9 दिनों तक हरसिंगार की माला चढ़ाएं। इस बार नवरात्रि 10 दिन की पड़ रही है। ऐसे में इस उपाय को लगातार दस दिन अपनाने से आपको कभी पराजय का सामना नहीं करना पड़ेगा और कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर होने लगेंगी। इस एक आसान उपाय से आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
धन-दौलत में वृद्धि का उपाय
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के समय उन्हें हरसिंगार की जड़ अर्पित करें और फिर, दशमी तिथि के दिन विधि-विधान से देवी की पूजा करने के बाद जड़ को उठाकर एक लाल रंग के साफ वस्त्र में बांध लें। अब इसे अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रखें। इस उपाय को करने से आपको पैसों की तंगी से निजात मिल सकती है। साथ ही, धन-दौलत में वृद्धि होती है। अगर आप कारोबार से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस उपाय को जरूर आजमाकर देखें। इससे कार्यस्थल पर आने वाली बाधाएं भी दूर हो सकती हैं।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय
नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन लाल रंग के साफ वस्त्र में हरसिंगार की जड़ को बांधें और इसे अपने दाएं हाथ में पहन लें। जड़ को पहनते समय देवी के बीज मंत्र ‘ओम एम ह्रीं कलीम चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का जाप अवश्य करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से जातक के आसपास से नकारात्मक ऊर्जा व शक्तियां दूर रहती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस उपाय से व्यक्ति को जीवन में आने वाली समस्याओं से भी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : समृद्धि, जीवनशक्ति और उर्वरता का प्रतीक है जौ