ED Action On Cuber Crime, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वैश्विक साइबर धोखाधड़ी (global cyber fraud) मामले में आज देश की राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम (Gurugram), नोएडा (Noida) और देहरादून (Dehradun) सहित अन्य शहरों में 11 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली पुलिस और सीबीआई ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की हैं और इसी आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत ईडी की टीमें सुबह से जांच कर रही हैं।

पुलिस अथवा जांच अधिकारी बताकर की ठगी

प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया है कि धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपियों ने खुद को पुलिस अथवा जांच अधिकारी बताकर भारतीयों के अलावा विदेशी नागरिकों को ठगा और उनकी नकदी हड़प ली। धोखेबाजों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर पीड़ितों को अरेस्ट करने की धमकी दी। इसके अलावा उन्होंने खुद को अमेजन या माइक्रोसॉफ्ट का तकनीकी सहायता सेवा एजेंट बताकर लोगों से ठगी की।

पीड़ितों से हड़पा कैश क्रिप्टोकरेंसी में बदला

पीड़ितों से हड़पे कैश को आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया गया और उसके बाद इसे उन्होंने एक दूसरे को हस्तांतरित कर दिया। मामले की जांच में सामने आया है कि धोखेबाजों ने कई क्रिप्टो-वॉलेट में बिटकॉइन (Bitcoins) के रूप में 260 करोड़ रुपए जमा किए थे, जिन्हें बाद में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कई हवाला आपरेटरों (hawala operators) व दूसरे लोगों के जरिये यूएसडीटी में परिवर्तित करके कैश में बदल दिया गया।

यह भी पढ़ें : Anil Ambani News: रिलायंस समूह के अध्यक्ष से करोड़ों के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आज पूछताछ कर रहा ईडी