युवती को मदद का दिलासा देकर दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना में एक युवती उस समय मुसीबत में फंस गई जब वह अपनी मां से झगड़ा करने के बाद घर छोड़कर चली गई। युवती ने गुस्से में यह कदम तो उठा लिया लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि आने वाले कुछ घंटे उसके जीवन के सबसे खतरनाक साबित हो जाएंगे। दरअसल युवती जैसे ही नाजार होकर घर से रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसे दो युवक मिले। उन्होंने युवती की हालत का फायदा उठाते हुए उसे घर छोड़ने का भरोसा दिया। जब युवती उनकी बातों में आ गई तो दोनों युवक उसे बहाने से एक कमरे में ले गए और उसके साथ गैंगरेप कर डाला।

घर पहुंचकर परिजनों को बताई आपबीती

जब आरोपियों ने युवती से गैंगरेप किया तो वह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी पूरी तरह से टूट गई। वह किसी तरह वापस अपने घर पहुंची और यहां पर अपने परिजनों को आप बीती बताई। युवती की शिकायत पर थाना डिवीजन सात पुलिस ने जांच कर आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 33 फुटा रोड की जैन कॉलोनी निवासी करण सहोता और ताजपुर रोड की टेक्सटाइल कॉलोनी इलाके में रहने वाले अजय कुमार उर्फ राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित युवती ने पुलिस को यह शिकायत दी

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपनी मां के साथ मामा के बेटे के पास रहती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई। मां ने नौकरी करने को लेकर उसे डांट दिया। उसके बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंच गई। देर रात वह स्टेशन के बाहर खड़ी थी। इस दौरान दो युवकों के पूछने पर उसने मां से झगड़े की बात बताई। आरोपी उसे घर जाने के लिए कहने लगे।

आरोपियों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया। दोनों आरोपी उसे ताजपुर रोड रामदास नगर मोहल्ले में बने एक कमरे में ले गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद चाकू की नोक पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी धमकियां देकर भाग निकले। एसीपी सुमित सूद ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार