माता रानी की खूब बरसेगी कृपा
Kanya Pujan Gift, (आज समाज), नई दिल्ली: हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का ही स्वरूप माना गया है। यही कारण है कि नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि पर घर पर कन्या पूजन का विधान है। नवरात्र में अष्टमी और नवमी तिथि को छोटी-छोटी कन्याओं को आमंत्रित किया जाता हैं। आप कंजक पूजन में कन्याओं को उनकी पसंद के हिसाब से उपहार का सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कई सारे गिफ्ट आइडिया लाए हैं।

अपने पसंदीदा गिफ्ट पाकर कन्याएं खुश होंगी। अगर आप भी चाहते हैं कि मां दुर्गा प्रसन्न होकर आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दे, तो कन्या पूजन में ले आएं उनके पसंदीदा गिफ्ट्स।

शृंगार की सामग्री

नवरात्र पूजन और भोजन कराने के बाद कन्याओं को आप शृंगार की सामग्री उपहार स्वरूप दे सकते हैं। इसमें लाल चूड़ियां, बिंदी, काजल, मेंहदी, नेलपेंट आदि शामिल है। कहते हैं कि कन्याओं को शृंगार सामग्री देने से ये माता रानी को अर्पित माना जाता है।

इयरिंग्स और ब्रेसलेट

अगर आप कन्याओं को खुश करना चाहती हैं, तो उन्हें कुछ एसेसरीज भी गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें इयररिंग्स, ट्रेंडी और सुंदर क्लिप और मोतियों वाले ब्रेसलेट शामिल कर सकती हैं। इस तरह के उपहार काफी पसंद आएंगे। वहीं, लड़के को क्रिकेट बैट और बॉल दे सकते हैं।

छोटे-छोटे हैंडबैग

कन्या पूजन के बाद छोटी कन्याओं को छोटा पर्स या फिर हैंडबैग दे सकते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक ट्रेंडी पर्स और हैंडबैग उपलब्ध हैं।

कलरफुल बुक्स करें गिफ्ट

आप कन्याओं को उपहार में बुक्स दे सकते हैं। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक चित्रकारी वाली किताबें आती हैं। जो ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ कलफुल होती हैं। बच्चे ऐसी किताबों को पढ़ने में रुचि भी लेते हैं। आप बच्चों को उनकी उम्र के मुताबिक जरूरत की किताबें उपहार में दें। कुछ अलग गिफ्ट पाकर कन्याएं बहुत खुश होंगी।

गिफ्ट करें गुल्लक

कन्या पूजन में आप कंजकों को पिगी बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक कलरफुल गुल्लक आती हैं। गुल्लक गिफ्ट में पाकर कन्याएं और भी खुश होंगी। साथ ही वो पैसों की बचत करना भी सिखेंगे।

क्रिएटिव आर्ट से जुड़ी चीजें करें गिफ्ट

इसके अलावा आप कन्याओं को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामान जैसे रबर-पेंसिल, पेन के सेट, स्पार्कल पेन, कॉपी और कलर आदि दे सकते हैं। बच्चे बहुत रचनात्नक होते हैं, ऐसे में आप उन्हें क्रिएटिव आर्ट से जुड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

कलर बॉक्स

कन्या पूजन के लिए आई कन्याओं को कलर बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके ड्राइंग के काम आ सकता है। बच्चों को स्टेशनरी की चीजें पसंद आती है जिसे वो अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्रेस भी कर सकते हैं गिफ्ट

अगर इस बार आप कुछ अच्छा उपहार देना चाहते हैं और आपका बजट ज्यादा है, तो नौ कन्याओं को कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप उन्हें फ्रॉक, टॉप आदि उपहार स्वरूप में दे सकते हैं।

लंच बॉक्स सेट

कन्या पूजन में सभी बच्चों तो स्टील के बर्तन या प्लास्टिक की चीजें जैसे लंच बॉक्स आदि उपहार में दिए जा सकते हैं। आप उन्हें लंच बॉक्स और थरमस सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक

सेहत के लिए ड्राई फ्रूट बहुत ही अच्छे होते हैं. आप बच्चों को गिफ्ट में ड्राई फ्रूट का गिफ्ट पैक दे सकते हैं।

उपहार में न दें ये चीजें

कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को कभी भी कांच से बनी चीजें या फिर नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए। कंजक को काले वस्त्र आदि भी न दें।

ये भी पढ़ें : दुर्गा अष्टमी के दिन राशि अनुसार करें ये उपाय, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न