पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ट्रेनिंग के लिए गए हैदराबाद
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया पानीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यानि कि अब पानीपत के भी एसपी भी गंगाराम पुनिया होंगे। वह यह जिम्मेदारी 14 मई तक सभालेंगे। पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह इन दिनों ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए हुए हैं। उनकी ट्रेनिंग 14 मई तक चलेगी। इसलिए गंगाराम पुनिया को पानीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

गौरतलब है कि 21 अप्रैल को हरियाणा सरकार ने राज्यभर में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इसी कड़ी में पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया था।उनके स्थान पर भूपेंद्र सिंह को पानीपत का नया एसपी नियुक्त किया गया था। लेकिन अब उनके ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद पानीपत पुलिस की कमान एक बार फिर अस्थायी रूप से दूसरे अधिकारी के हाथ में आ गई है।

दो जिलों की जिम्मेदारी का करेंगे निर्वहन

गंगाराम पुनिया पहले से ही करनाल जिले के एसपी के तौर पर तैनात हैं। अब पानीपत का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद उनके पास दो जिलों की पुलिस व्यवस्था का जिम्मा है। माना जा रहा है कि वे 14 मई तक दोनों जिलों की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: नूंह में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, 7 गोवंश कराए मुक्त