एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े, सभी चीन के नागरिक बताए जा रहे

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस को पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान सामान चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। चोरी की यह वारदात एयर इंडिया की फ्लाइट में ही ज्यादा देखने को मिल रही थी। इसी सब के बीच एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और मामले में नजदीकी नजर रखी।

इस केस में एयरपोर्ट थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब उसने इस केस में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है और तीन को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेनलाई पैन व हिरासत में लिए गए मेंग गुआंगयांग, चांग मांग और लियू जी के रूप में हुई है। आरोपित उस समय लोगों के बैग से क्रेडिट व डेबिट कार्ड और कीमती सामान चोरी करते थे, जब वह सो जाते थे। कार्ड का दुरुपयोग कर वह फेंक देते थे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट का मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को हांगकांग से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में चोरी की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मी टर्मिनल-तीन के आगमन हाल में पहुंचे और एयर इंडिया कर्मचारियों और पीड़ित यात्रियों से मिले। पूछताछ में बेनलाई पैन ने बताया कि वह और उसके साथी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। वह लंबी अवधि की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में चोरी करते हैं। जब यात्री सो जाते हैं तो आरोपित उनके बैग खोलकर कीमती सामान और कार्ड चुराते हैं। कार्ड का दुरुपयोग करने के बाद उसे फेंक दिया जाता है।

इधर बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी

क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के औचंदी गांव में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। उनके कब्जे से बांग्लादेशी पहचान दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सभी बांग्लादेश के खुदीग्राम जिले के खुशावली गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मोहम्मद रफीकुल, खोटेजा बेगम, मोहम्मद अनवर हुसैन, मोहम्मद अमीनुल इस्लाम, जोरिना बेगम, अफरोजा खातून, मोहम्मद खाखोन, हसना और पांच नाबालिगों के रूप में हुई है। सभी दो साल पहले एजेंट के जरिये हरियाणा के सिसाना गांव पहुंचे थे, जहां ईंट भट्टे में मजदूरी कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेश के जलील अहमद नामक व्यक्ति की मदद से भारत आए थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : तेज हवाओं व बारिश ने दिल्ली को दिलाई गर्मी से राहत