कहा, प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे सरकारी स्कूल

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज पंजाब ने यह शानदार मुकाम हासिल कर एक चमत्कारी काम किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के स्कूल अब सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के 24 लाख विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह संभव इसलिए हो सका है क्योंकि शिक्षकों, प्रिंसिपलों और अन्य स्टाफ ने राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार कड़ी मेहनत की है।

उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिसके लिए सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह तो केवल शुरूआत है क्योंकि पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इससे पहले अपने संबोधन में वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में शिक्षा माफिया के राज में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक सपना ही बनकर रह गई थी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय शिक्षा का क्षेत्र इसलिए पिछड़ गया क्योंकि उन सरकारों ने अफसरशाही और नेताओं द्वारा संचालित निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया था। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, हरजोत सिंह बैंस और बरिंदर गोयल समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

हमने सिर्फ स्कूल नहीं बच्चों का भविष्य बनाया

इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सिर्फ स्कूल नहीं बनाए, हमने भविष्य बनाया है। शिक्षा विभाग के शिक्षकों, प्रिंसिपलों और स्टाफ का विशेष धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है। केजरीवाल ने कहा कि एन ए एस -2024 में पंजाब की यह उपलब्धि इतिहास के पन्नों में दर्ज की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा किया गया था, पंजाब सरकार द्वारा नहीं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाएंगे : मान