दोनों देशों के बीच सितंबर में मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : फरवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्टÑपति बनने के बाद से वैश्विक व्यापार और सभी देशों के आपस में व्यापारिक रिश्ते तेजी से बदले हैं। एक तरफ जहां अमेरिका ने विश्व की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर नई टैरिफ दरें लागू करने की घोषणा कर दी है वहीं भारत सहित सभी देश इस दबाव से बाहर निकलने के लिए तेजी से अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं।

इन्हीं सब में से एक है मुक्त व्यापार समझौता। सभी देश एक दूसरे से इस दिशा में तेजी से कदम उठा रहे हैं। इसी के चलते दो दिन पहले जहां भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं वहीं भारत अब आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर करने जा रहा है।

सकारात्मक रही दूसरे दौर की वार्ता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर दूसरे दौर की वार्ता शुक्रवार को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक पूरी हो गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, इस वार्ता से दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके न्यूजीलैंड के समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन की मार्च 2025 में मुलाकात हुई थी। इस दौरान तय दिशानिदेर्शों के अनुरूप एफटीए पर यह प्रगति हुई है।

यह एफटीए वार्ता औपचारिक रूप से 16 मार्च को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले की बैठक में शुरू हुई थी। इससे पहले, पहली बैठक मई में नई दिल्ली में हुई थी। वहीं, दूसरी बैठक 14 जुलाई से 25 जुलाई तक चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सितंबर में होगी तीसरे दौर की वार्ता

अब तीसरे दौर की वार्ता सितंबर 2025 में न्यूजीलैंड में होगी। इससे पहले दोनों देश आॅनलाइन बैठक के जरिए बातचीत की गति बनाए रखेंगे। मंत्रालय के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय वस्तु व्यापार 2024-25 में 1.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 48.6 फीसदी की वृद्धि है। यह एफटीए दोनों देशों के व्यापार, निवेश, आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और कारोबार के लिए स्थिर माहौल बनाने में मदद करेगा।