दिल्ली का है आरोपी युवक, चंडीगढ़ सेक्टर 22 के एक होटल में दिया वारदात को अंजाम
Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल की एक युवती को अपने इंस्टाग्राम दोस्त से होटल में मिलने जाना महंगा पड़ गया। युवक ने होटल में उसे नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपनी हवस का शिकार बनाया। इस सबके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना पुलिस का दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने जो पुलिस को शिकायत दी है उसमें उसने बताया कि कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर दिल्ली के युवक से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ती गई और वे एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे। इसी बीच बुधवार को आरोपी ने उसे कहा कि वह चंडीगढ़ आया हुआ है और उससे मिलना चाहता है। आरोपी ने सेक्टर 22 में होटल लिया और युवती को वहीं आने के लिए कहा।
पीड़िता ने युवक को कहीं बाहर मिलने की बात कही तो आरोपी ने थके होने की बात बोलकर उसे होटल बुलाया। जहां उसने पीड़िता को कुछ पिलाया, जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर सेक्टर-17 थाना पुलिस पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की। जब पुलिस ने पीड़िता से आरोपी युवक के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही तो उसने बताया कि उसके बारे में ज्यादा नहीं जानती। फिर पुलिस की आईटी विंग ने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी से पहचान की वहीं से उसका पता निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कपास की खेती से पंजाब के किसानों का मोह भंग