आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी।
Free Eye Check-up Camp: जिले के गांव सीहा के स्थित बाबा रामस्वरूपदास दादूपंथी आश्रम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 145 मरीजों की आंखों की जांच हुई।
सभी मरीजों का शुगर और बीपी को चेक
शिविर का शुभारंभ आश्रम के महंत नरोतमदास महाराज और दीपदास महाराज ने रिबन काटकर किया। बाबा रामस्वरूपदास स्कूल के प्राचार्य नरेश शर्मा ने शिविर में पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर डॉक्टर मुकेश, दीपक, हितेश, नेहा और चरण सिंह की टीम ने सभी मरीजों का शुगर और बीपी को चेक करते हुए उनकी आंखों की जांच की। जिसमें 26 मरीजों की आंख का ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया व शेष कोचश्मे के नंबर दिए। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां तता परामर्श दिया गया।
आम आदमी को बड़ी राहत Free Eye Check-up Camp
इस मौके पर महंत नरोतमदास महाराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले ऐसे निशुल्क शिविर में आम आदमी को बड़ी राहत मिलती है और ये बड़ा पुण्य का कार्य है। दीपदास महाराज और प्राचार्य नरेश शर्मा ने डॉक्टरों की टीम का आभार जताया।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में