Fraud Name of Government Job : करनाल पुलिस में रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर रुपए ऐंठने का आरोपी किया गिरफ्तार

0
110
लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया
लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Name of Government Job, करनाल, 27मई, इशिका ठाकुर : करनाल पुलिस ने शुक्रवार 26 मई को रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता आकाशदीप पुत्र अनिल कुमार वासी सुभाष गेट करनाल ने जुलाई 2022 में पुलिस अधीक्षक करनाल में एक शिकायत दी थी पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि दादू मल्होत्रा पुत्र ईश मल्होत्रा वासी सुभाष गेट करनाल  उसका पड़ोसी है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच दिया था।
जिसके लिए दोनों पक्षों में बाईस लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात तय हुई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग समय पर तेरह लाख रुपए ले लिए और नौकरी से संबंधित उसके कागजात भी आरोपी ने ले लिए। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी आरोपी ने शिकायतकर्ता को नौकरी पर नहीं लगवाया। जिसके बाद शिकायतकर्ता को शक हुआ आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी इसी तरह से लोगों को लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से सत्ताईस हजार पांच सौ रुपए की नगदी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर पेश न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
SHARE