आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Fraud in the Name of Part Time Job: साइबर थाना पुलिस ने गांव डहीना निवासी एक व्यक्ति से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव टोडियाणा निवासी जेठू सिंह, जिला बाड़मेर के गांव इन्दोई निवासी आसु सिंह व जिला जोधपुर के गांव चान्दवाभाखर निवासी आदित्य सिंह के रूप में हुई हैं।
धीरज यादव ने शिकायत में
जांचकर्ता ने बताया कि गांव डहीना निवासी धीरज यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत वर्ष 5 अगस्त को उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विज्ञापन देखा था। उस पर क्लिक करने के बाद उसके टेलीग्राम अकाउंट पर एक मैसेज आया। जिसमें उसकी जन्मतिथि और पता पूछा गया था। कुछ देर बाद एक और टेलीग्राम अकाउंट से मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया था। उसके पास एक लिंक भेजा गया। उसी दिन उससे एक ट्रेडिंग अकाउंट पर एक रिव्यू सबमिट करवाया गया। इसके बदले उसे ट्रायल बेस पर 699 रुपये मिले।
साइबर ठगी का पता चला Fraud in the Name of Part Time Job
अगले दिन 6 अगस्त को उससे 10 हजार रुपये जमा करवाए गए। 30 रिव्यू सबमिट करने के बाद उसे करीब 17 हजार रुपये लौटाए गए। इसके बाद वह चंगुल में फंसता चला गया। कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 4 लाख 92 हजार रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया, तो उससे और पैसे जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे साइबर ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद खुलासा Fraud in the Name of Part Time Job
जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपी राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव टोडियाणा निवासी जेठू सिंह, जिला बाड़मेर के गांव इन्दोई निवासी आसु सिंह व जिला जोधपुर के गांव चान्दवाभाखर निवासी आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि धीरज यादव के खाते से दो लाख रुपये जेठू सिंह के खाते में गए थे। जेठू सिंह ने आसु सिंह व आदित्य सिंह के कहने पर अपना खाता कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में