• पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

Fraud Case Update (आज समाज) जींद। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे दंपत्ति द्वारा छह लोगों से 74 लाख रुपये हडपने पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डिफेंस कालोनी निवासी सुदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के निकट जिम में एक्सरसाइज के लिए जाती थी। जहां पर मतलौडा पानीपत निवासी मनोज एक्सरसाइज करवाता था और डाइट की जानकारी देता था। जिसके चलते उसकी मनोज तथा उसकी पत्नी मीना से अच्छी जान पहचान हो गई।

मनोज के बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो थे। मनोज तथा उसकी पत्नी मीना ने नेताओं के साथ अच्छी जान पहचान बताते हुए सरकारी क्षेत्र मे नौकरी लगवाने की बात कही। आरोपितों के झांसे में आकर उसने अपने देवर की पुत्रवधु को नौकरी लगवाने को कहा। जिस पर मनोज पुलिस में क्लर्क लगवाने की बात कहते हुए दस लाख रुपये की डिमांड की। 22 अगस्त 2024 को पांच लाख रुपये तथा दस्तावेज दे दिए गए।

ज्वायनिंग लेटर पर एडीजीपी हेडक्वाटर पचंकूला की मोहर

दिसंबर 2024 में उन्हें ज्वायनिंग लेटर मिल गया। जिसमें मार्च 2025 तक ज्वायन करने के बारे में लिखा गया। जिस पर एडीजीपी हेडक्वाटर पचंकूला की मोहर लगी थी। जिसके साथ आरोपित ने बकाया पांच लाख रुपये भी ले लिए। जिसके बाद रेलवे में वैकेंसी निकली तो उसने दो लोगों के दस्तावेज मनोज के पास भेजे गए। जिसकी एवज में छह छह लाख रुपये आरोपित ने लिए। राजस्थान के कोटा मे फर्जी मेडिकल करवाया गया।

दिल्ली में दस्तावेज जांचे गए। जिसके बाद गत 17 मार्च को तीन माह का ज्वायनिंग लेटर दे दिया गया। उसी दौरान बरोदा हाउस दिल्ली में एक युवती की नौकरी के लिए पांच लाख रुपये दिए गए। उसका ज्वायनिंग लेटर भी अप्रैल 25 का जारी किया गया। फिर तीन लोगों के 35 लाख रुपये आरोपितों को दिए गए। जिनके रेलवे इन्कम टैक्स तथा यूनिवर्सिटी के ज्वायनिंग लेटर दिए गए। धोखाधड़ी का उस समय पता चला जब उनके परिवार की लड़की ज्यायनिंग करने पहुंची। वहां तैनात अधिकारियों ने कहा कि कोई नई भर्ती नही हुई।

आरोपित ने रुपये देने से किया मना

जिस पर उन्होंने मनोज से संपर्क साधा तो उसने रुपये वापस करने की बात कही। जब ने मनोज के ठिकाने पर पहुंचे तो वह मकान खाली कर जा चुका था। किसी तरह वह मनोज के घर मतलौडा पहुंचे तो आरोपित ने रुपये देने से मना करते हुए बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुदेश की शिकायत पर मनोज तथा उसकी पत्नी मीना के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Jind News : धरने पर यज्ञ में आहूति डाल होटल संचालक को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना