टायर फटने से असंतुलित होकर ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार कार

Bathinda Road Accident (आज समाज), बठिंडा : बठिंडा में कार सवार चार छात्र उस समय खतरनाक हादसे का शिकार हो गए जब वे बठिंडा से रामपुरा की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय कार हादसे का शिकार हुई उस समय वह बहुत ज्यादा तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान कार का टायर फट गया और वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चारों युवाओं की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार में सवार थे तीन युवक और एक युवती

हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती भी शामिल है। हादसा चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित गांव लेहरा बेगा टोल प्लाजा के पास हुआ। एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा कार का टायर फट जाने की वजह से हुआ है। मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, जोबनप्रीत सिंह, हरमन और रमनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। हादसे में मारे गए चारों स्टूडेंट्स थे।

सभी लोग स्विफ्ट कार में सवार होकर बठिंडा से रामपुरा जा रहे थे, जबकि ट्रक रामपुरा से बठिंडा की तरफ आ रहा था। हादसा इतना भंयकर था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना नथाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिए गए है, जिनका आज पोस्टमार्टम होगा।

तीन की मौके पर हुई मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार कार में सवार गांव मंडी कलां निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, जोबनप्रीत सिंह, हरमन निवासी मंडी कलां और गांव मेहता निवासी रमनप्रीत कौर बठिंडा से रामपुरा की तरफ जा रहा थे। कार की रफ्तार तेज और चलती कार का टायर फट गया। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान : सीएम