Delhi Crime News : दिल्ली में गई यूपी के चार लोगों की जान

0
109
Delhi Crime News : दिल्ली में गई यूपी के चार लोगों की जान
Delhi Crime News : दिल्ली में गई यूपी के चार लोगों की जान

एक ही कमरे में सोए थे चारों युवक, एसी मकैनिक थे सभी

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली के आंबेडकर नगर में शनिवार सुबह चार लोगों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस अभी इस हादसे की जांच कर रही है। लेकिन एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर जो साक्ष्य जुटाए और वहां मौजूद सामान की जांच की तो प्रथम नजर में पुलिस को इस दुर्घटना की पीछे का कारण खतरनाक और जहरीली गैसों का रिसाव होना लग रहा है। फिर भी पुलिस अभी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अलग-अलग थ्यूरी से इसे देख रही है। ये चारों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे।

यह है मामला

दिल्ली के आंबेडकर नगर स्थित दक्षिणपुरी में शनिवार सुबह एक बड़े हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कमरे में सोए चार एसी मैकेनिकों की संदिग्ध हालत में जान चली गई। चारों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों युवकों के शव पूरी तरह से अकड़ चुके थे। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया, एसी मैकेनिकों की शिनाख्त बरेली के सीबी गंज स्थित सानिया रानी निवासी इमरान उर्फ सलमान (30), मोहसिन (20), हसीब (25) और बरेली के गोटिया निवासी कपिल उर्फ अंकित रस्तोगी (18) के रूप में हुई है।

पुलिस यह मान रही हादसे का कारण

दक्षिणपुरी में पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो चार एसी मैकेनिकों में से तीन के शरीर अकड़े हुए थे। कमरे में एसी भी चल रहा था। अलग-अलग तरह की कई गैस सिलिंडरों में थीं। ऐसे में किस गैस के लीक होने से चारों जान चली गई, यह जांच का विषय है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस विशेषज्ञों से संपर्क कर रही है। जानकारों का कहना है कि केवल नाइट्रोजन के सीधे संपर्क में आकर जान जाने की संभावना है। बाकी कमरे में आॅक्सीजन, एलपीजी और एसी की दूसरी गैस भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : डीजेबी की वित्तीय शक्तियां बढ़ा दीं : सीएम